Site icon Khabribox

भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रह्मण्यम ने दिया इस्तीफा

भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रह्मण्यम ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। इस्तीफे की घोषणा के साथ ही उन्होंने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि अब वह दोबारा शिक्षा जगत में जाने का फैसला कर चुके हैं।केवी सुब्रह्मण्यम ने कहा कि उन्होंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये फैसला किया है।

सरकार की तरफ से अभी नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के नाम का नहीं हुआ है ऐलान

आपको बता दें कि केवी सुब्रह्मण्यम ने 7 दिसंबर 2018 को देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (chief economic advisor) का पद संभाला था। उस वक्त अरविंद सुब्रह्मण्यम ने ये पद छोड़ा था। केवी सुब्रह्मण्यम के इस्तीफे के बाद सरकार की तरफ से अभी तक नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।

Exit mobile version