Site icon Khabribox

लक्ष्य सेन को किया गया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित, गृह जनपद अल्मोड़ा में खुशी की लहर

राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन ने अपने नाम एक और उपब्धि हासिल कर ली है। लक्ष्य जल्द अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होंगे। उनकी इस उपलब्धि पर गृह जनपद अल्मोड़ा में खुशी की लहर है।

बीडब्ल्यूएफ में छठी रैंकिंग पर पहुँचे

इसके साथ ही लक्ष्य सेन मंगलवार को दो पायदान आगे बढ़कर बीडब्ल्यूएफ की नवीनतम विश्व रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए।अल्मोड़ा के इस खिलाड़ी ने इस सत्र में शानदार फॉर्म दिखाई। उनके 25 टूर्नामेंट में 76,424 अंक हैं।

पिछले एक वर्ष में कई उपलब्धियां हासिल कर देश का नाम किया रोशन

उत्तराखंड स्टैड बैंडमिटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य ने पिछले एक वर्ष में कई उपलब्धियां हासिल कर देश का नाम रोशन किया है I उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल में बैडमिंटन एकल का स्वर्ण, प्रतिष्टित ऑल इंग्लैड में रजत पदक, ऐतिहासिक थॉमस कप विजेता टीम के महत्वपूर्ण अंग रहने के अलावा इंडिया ओपन के विजेता तथा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रहे।
इन लोगों ने जताया हर्ष
लक्ष्य की इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बग्याल, प्रशांत जोशी, गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, नंदन रावत, विजय प्रताप सिंह, जगनमोहन सिंह, हेम पांडे समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

Exit mobile version