Site icon Khabribox

उत्तराखंड: अब तक पचास लाख अस्सी हजार से अधिक लोगों के बनें आयुष्मान कार्ड

उत्तराखंड में अब तक 50 लाख 81 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। योजना के तहत 7 लाख 69 हजार से अधिक मरीज सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में दाखिल हुए हैं।

सरकार अब तक 1424 करोड़ से अधिक खर्च कर चुकी

लाभार्थियों की विभिन्न बीमारियों के निदान पर सरकार अब तक 1424 करोड़ से अधिक खर्च कर चुकी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अरुणेंद्र सिंह चौहान प्रदेश में आयुष्मान योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। शत प्रतिशत लोगों को योजना से जोड़ने को भी निर्देशित किया गया है।

देखें जिलेवार आंकड़े

अल्मोड़ा 257069

बागेश्वर 111402

चमोली 195759

चंपावत 113558

देहरादून 1063105

हरिद्वार 855429

नैनीताल 478332

पौड़ी 370032

पिथोरागढ़ 201979

रूद्रप्रयाग 120422

टिहरी 311888

यूएस नगर 824476

उत्तरकाशी 178413

Exit mobile version