Site icon Khabribox

हल्द्वानी: अब गलियों में ही चलेंगे ई- रिक्शा, यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

हल्द्वानी में  ई-रिक्शा अब गलियों में ही चलेंगे क्योंकि हल्द्वानी शहर में मुख्य मार्गों पर ई रिक्शा के संचालन पर रोक लगा दी गई है। ये जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा अब गलियों में ही चलेंगे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

जीरो जोन में ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया

उन्होंने कहा कि टैक्सी, टेंपो, जॉटो निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगे। इसके अलावा जीरो जोन में ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा अन्य वाहन हो या फिर ट्रक, अगर प्रेशर हार्न मिला तो चालक के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही प्रबंधक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यातायात नियमों का पालन करने के लिए टीम रहेगी तैनात

वहीं यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कोतवाली की पीसी-1, थाना बनभूलपुरा की पीसी-2 चीता मोबाइल और थाना हल्द्वानी, बनभूलपुरा के रात्रि अधिकारी सुबह 4 बजे से बस स्टेशन और केएमओयू स्टेशन में यातायात के नियमों का पालन कराया जाएगा।

Exit mobile version