Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नगदी से भरे खोए पर्स को पुलिस जवान ने ढूंढकर लौटाई पर्स स्वामी की मुस्कान

    आज दिनांक- 09/06/2023 को दिल्ली निवासी राजीव रावत अपने पैतृक गांव मानिला आये हुए थे। भिकियासैंण जैनल पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाते समय उनका पर्स कही गिर गया था। पर्स की स्वयं तलाश करने पर जब पर्स नही मिला तो उनके द्वारा पर्स खोने जिसमें काफी नगदी व महत्वपूर्ण दस्तावेज होने की सूचना हेल्पलाइन नंबर डायल 112 दी गई।

अथक प्रयासों से पर्स बरामद

    डायल 112 की सूचना पर एचपीयू भिकियासैंण में तैनात कानि0 सुरेश कोरंगा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से पर्स को ढूंढकर पर्स स्वामी के सुपुर्द किया गया।

पुलिस का जताया आभार

अपना खोया हुआ पर्स पूर्ण पैसों व सामग्री सहित वापस पाकर पर्स स्वामी  राजीव रावत द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना कर कानि0 सुरेश कोरंगा का आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version