Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ओआरओपी की विसंगतियां दूर करने की मांग पर पूर्व सैनिकों ने की जमकर नारेबाजी, राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को भेजा ज्ञापन

वन रेंक वन पेंशन टू की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक मुखर हो गये है। दिल्ली जंतर-मंतर में चल रहे पूर्व सैनिकों के धरना प्रदर्शन को 100 पूरे होने पर अल्मोड़ा में भी पूर्व सैनिकों ने समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को ज्ञापन भेजा। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

पूर्व सैनिकों के वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुई

  मंगलवार को गांधी पार्क में धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि ओआरओपी की विसंगतियों को दूर करने के लिए दो कमेटियां बनाई थी, लेकिन पूर्व सैनिकों के वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुई। उन्होंने ओआरओपी टू की विसंगतियों को दूर करने, मिलिट्री सर्विस पे सबकी एक समान करने, आर्मी में सहायक प्रथा बंद करने समेत विधवा पेंशन समान करने आदि विभिन्न मांगें उठाई गई। इसके बाद तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर में पूर्व सैनिकों के धरना प्रदर्शन को पूरे सौ दिन हो गये है। लेकिन केंद्र की सरकार ने अब तक उनकी मांगों को नहीं माना है। जिससे देशभर के पूर्व सैनिकों में भारी रोष व्याप्त है। जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

धरना प्रदर्शन में ये लोग रहे मौजूद

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिष के अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा, संरक्षक पीजी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष विनोद गिरी, केशव, एचएस गैड़ा, सुरेंद्र लाल टम्टा, पान सिंह बिष्ट, रघुवीर सिंह सांगा, रमेश चंद्र, मदन सिंह, त्रिलोक सिंह, पीसीएस बोरा, एनके वर्मा, मोहन चंद्र जोशी, जीवन सिंह मेहरा, महेश चंद्र, गोपाल सिंह, दीवान सिंह, देवेंद्र सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Exit mobile version