Site icon Khabribox

बागेश्वर: भ्रामरी मेला कमेटी की आयोजित बैठक में मेले को भव्य और आकर्षक बनाने पर दिया गया जोर

भ्रामरी मेला कमेटी की यहां आयोजित बैठक में मेले को भव्य और आकर्षक बनाने पर जोर दिया गया। मेलाधिकारी व एसडीएम ने विभागों को जिम्मेदारी सौंपी और समय पर सभी तैयारी पूरी करने के सख्त निर्देश दिए। वक्ताओं ने कहा कि इस मेले में कुमाऊं और गढ़वाल से लोग आते हैं। इस मौके पर नंदाष्टमी मेले का पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

दिए ये निर्देश

कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बुधवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर पंचायत को सफाई व्यवस्था दूरस्थ्य रखने, ऊर्जा निगम को कोट भ्रामरी मंदिर से डगोली बाजार तक 31 अगस्त तक बिजली की लाइन ठीक करने तथा लाइट की व्यवस्था दूरस्थ करने को कहा। मेले में 24 घंटे पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश जल महकमो को दिए है।लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई को रोडों के गड्डे व झाड़ी कटान का कार्य  करने के निर्देश दिए।

मेले को भव्य बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी

तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए तीन व चार सितंबर को डंगोली चौराहे से कोट मंदिर तक यातायात पूर्ण बंद रहेगा। साथ ही ग्वालदम पिंग्लो से आने वाली गाड़िया मेले के दिन घाघली, जखेड़ा, वज्यूला से आने वाले वज्युला रोड में, गरुड़ बागेश्वर से आने हेलीपैड पर ही खड़े रहेंगे।  बैठक की अध्यक्षा कर रही ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है और सारे अधिकारी अपने कार्यों को तत्परता से करें।  मेला समिति के संरक्षक शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि मेले में गढ़वाल, कुमाऊं के दूरस्थ क्षेत्रों के व्यापारी भी व्यापार करने यहां आते हैं। उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी। उप जिलाधिकारी व मेलाधिकारी राजकुमार पांडे ने कहा कि प्रशाशन और विभाग तो अपना काम कर रहे हैं, मेला कमेटी के सदस्य व जनता का साथ भी जरूरी है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर देवेंद्र गोस्वामी, घनश्याम जोशी , तहसीलदार तितिशा जोशी, थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट, पेयजल अशोक कुमार भट्ट, जल निगम से अंजू नेगी , ईश्वर परिहार बलवंत भंडारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version