प्रदेश में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं । अब ऐसी एक और मामला हल्द्वानी से आया है। जहां बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर युवक ने साठ हजार से अधिक का कमीशन खा लिया।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में बैंक में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। लालडांठ निवासी कमलेश मटियाली ने पुलिस को तहरीर दी है। उनका कहना है कि कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात सौरभ अरोड़ा से हुई। सौरभ ने उसे बैंक में नौकरी लगाने का झांसा दिया। इस पर उसने कमीशन के तौर पर 61 हजार रुपये ले भी लिए।
ना ही नौकरी मिली ना ही रुपए वापस
अब न तो उसे नौकरी मिली और न ही उसके रुपये वापस किए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।