Site icon Khabribox

सुबह की ताजा खबरें (31 मार्च 2023, शुक्रवार), इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी 

👉डब्ल्यूएचओ ने अजरबैजान और ताजिकिस्तान को मलेरिया मुक्त किया घोषित

👉अमेरिकी सेना के 2 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश, 9 जवानों की मौत

👉चिली में 53 साल के शख्स में मिले बर्ड फ्लू के लक्षण, अलर्ट मोड में आई सरकार

👉चीन ने एससीओ देशों से सहयोग के जरिए विवादों को सुलझाने, आतंकवाद पर कार्रवाई का आह्वान किया

👉भारत-श्रीलंका मिलकर सौर ऊर्जा पर करेंगे काम, स्थापित होगा 135 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयत्र

👉भारत और रूस के बीच व्यापार को 50 बिलियन डॉलर पहुंचाने की बनी रणनीति, 100 से अधिक रशियन डेलीगेट्स ने लिया हिस्सा

👉ट्विटर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बने एलन मस्क, बराक ओबामा को छोड़ा पीछे

👉स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

👉भारतीय नौसेना में जुड़ेंगे 11 गश्‍ती जहाज, रक्षा मंत्रालय ने किए 19,600 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर

👉सरकार ने 27 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी, एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 6 हजार करोड़ की डील

👉नई विदेश व्यापार नीति 2023 28 की घोषणा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आज की जाएगी

👉राजस्थान में बनेगा दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम, एक साथ बैठ सकेंगे 75 हजार दर्शक

👉प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे

👉उत्तराखंड सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, कई योजनाओं का किया लोकार्पण

👉सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार बेमौसमी सब्जी और फूलों की संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार पॉलीहाउस को देगी बढ़ावा

👉सहकारिता के जन सुविधा, जन औषधि केंद्र, सामूहिक खेती करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य -अमित शाह

👉भारतीय पुरुष सीनियर फुटबॉल टीम ने किर्गिस्तान को हराकर तीन देशों की सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, संदेश झिंगन, छेत्री ने दनादन दागे गोल

👉भारतीय भारोत्तोलक भराली बेदब्रते ने विश्व यूथ चैंपियनशिप में पुरुषों के 67 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया

Exit mobile version