Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस के जवान को एसएसपी अल्मोड़ा ने सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनॉक- 31.08.2022 को आरक्षी 148 स0प0ु/भू0पू0 सैनिक श्री दलीप सिंह द्वारा पुलिस विभाग में 13 वर्ष, 09 माह, जनपद उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा में अपनी सेवा देने के उपरान्त आज सेवानिवृत्त होने पर पुलिस लाईन के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

पुलिस स्मृति चिह्न एवं प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित किया गया

    इनके द्वारा पुलिस विभाग में कर्त्तव्यनिष्ठता, मेहनत व लगन से दी गयी सेवा एवं उनके द्वारा ड्यूटी के दौरान किए गये कार्यो की सराहना करते हुए पुलिस स्मृति चिह्न एवं प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके सपरिवार स्वस्थ्य रहने एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी।

ये रहे मौजूद

विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक संचार  राजीव टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन  जीतेन्द्र पाठक, उ0नि0 अयूब अली, उ0नि0 हर्ष सिंह नेगी सहित अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।

Exit mobile version