Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जीजीआईसी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में छत्रछाया परिवार की ओर से किया गया टेबल कुर्सियों का वितरण

आज छत्रछाया परिवार की ओर से जीजीआईसी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में टेबल व कुर्सियों का वितरण किया गया ।

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के पास बैठने के लिए टेबल कुर्सीओं का था अभाव, छत्रछाया परिवार ने कराया उपलब्ध

छत्रछाया परिवार की अध्यक्ष श्वेता उपाध्याय ने बताया कि सभासद अमित साह ने सूचना दी कि जीजीआईसी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के पास बैठने के लिए टेबल कुर्सीओं का अभाव है । जिसको देखते हुए तत्काल छत्रछाया परिवार की बच्चों को टेबल कुर्सियों का वितरण किया।

यहां मौजूद गण

यहां कृष्णा सिंह, सभासद अर्जुन बिष्ट, मनोज जोशी, नरेंद्र बिष्ट, देवेंद्र सतपाल, सलमान अंसारी, विक्रम बिष्ट, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, पंकज जोशी, पीयूष कुमार, गुणवंत ,धीरज बिष्ट, आदित्य जोशी मौजूद रहे।

Exit mobile version