Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एसएसपी ने जनपद के सीओ/थाना प्रभारियों/एएचटीयू टीम/महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों व महिला उपनिरीक्षकों के साथ महिला अपराध/मानव तस्करी/महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कर  दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने आज दिनांक- 08.11.2022 को  पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से जनपद के समस्त सीओ, थाना/चौकी प्रभारी, जनपद की एएचटीयू टीम में नियुक्त समस्त अधि0/कर्म0गण, समस्त महिला उपनिरीक्षक व महिला हेल्प डैस्क प्रभारियों के साथ वीडियों क्रान्फेंसिंग/मीटिंग के माध्यम से महिला सुरक्षा/मानव तस्करी/ महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

एसएसपी अल्मोड़ा ने गोष्ठी में उपस्थित व वीडियों क्रान्फेंसिंग के माध्यम से जुड़े अधि0/कर्म0गणों को दिए ये निर्देश

एसएसपी अल्मोड़ा ने गोष्ठी में उपस्थित व वीडियों क्रान्फेंसिंग के माध्यम से जुड़े अधि0/कर्म0गणों से महिला अपराध/मानव तस्करी/महिला सुरक्षा  के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि समाज में हो रहे महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति गंभीर और संवेदनशील होना आवश्यक है। इस हेतु सभी से सुझाव लेकर कार्यवाही हेतु निम्नलिखित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-

1- महिलाओं/बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करें।
2- अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों, कालेजों व ग्रामों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा/महिला कानून की जानकारी देकर जागरुक करें और उन्हें पुलिस हेल्प लाईन नम्बरों/उत्तराखण्ड पुलिस एप में मिलने वाली आँनलाईन सुविधाओं से अवगत करायें।
3- स्कूलों कॉलेजों में निरन्तर भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर अंजान लोगों से दोस्ती करने के दुष्परिणामों के बारे में बताकर जागरुक करें।
4- शहर/ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सीएलजी/महिला मंगल दल व महिला ग्राम प्रधानों की मीटिंग लेकर उन्हें मानव तस्करी के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर जागरुक करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करें, जिससे महिला अपराध/महिला सुरक्षा सम्बन्धी सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके।
5- स्कूलों में होने वाली शिक्षकों व अभिभावकों की मिटिंग में सम्मिलित होकर मानव तस्करी के सम्बन्ध में बच्चों के परिजनों व शिक्षकों को जागरुक करें।
6- अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत टैक्सी यूनियन/ रोडवेज/ केमू बस स्टेशन में जाकर उनके चालक/परिचालकों की मिटिंग लेकर स्कूल ड्रेस में यात्रा करने वाले बच्चें जो संदिग्ध प्रतीत होते है, उनके बारे में तत्काल सूचना नजदीकी थाना/चौकी में देने हेतु अवगत कराये।
7- नाबालिग बच्चों/महिलाओ व बालिकाओं की गुमशुदगी के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदाओं की बरामदगी के लिए टीम के रुप में कार्य करें, जिससे कम से कम समय में गुमशुदाओं को बरामद किया जा सके।
8- अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले स्पा सेण्टर, ब्यूटी पार्लरों, होटलों, रिसार्टो व होम स्टे आदि की नियमित रुप से चैंकिग कर कार्यरत महिला स्टाँफ से महिला कर्मचारी के माध्यम से पूछताछ कर शिकायत/समस्या की जानकारी प्राप्त करें, किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि प्रकाश में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें।

वीडियों क्रान्फेसिंग/मीटिंग के दौरान उपस्थित कर्म0गण

वीडियों क्रान्फेसिंग/मीटिंग के दौरान  विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा,  तिलक राम वर्मा, सीओ रानीखेत, सुश्री ओशिन जोशी, सीओ आँपरेशन/यातायात, निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, निरीक्षक रेडियो उमाशंकर पाण्डे, आशुलिपिक महेश कश्यप, महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल, म0उ0नि0 हेमा कार्की सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी/एचटीयू के अधि0/कर्म0गण व महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कर्म0गण मौजूद रहे।

Exit mobile version