Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: युवती से 02 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 03.01.2022 को पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि नवीन रावत नाम का एक व्यक्ति जो अपने को सैल टैक्स विभाग का कर्मचारी बताता था, उसने नौकरी देने का लोभ देकर वादिनी व उसकी बहन से लगभग 02 लाख रूपये ले लिये । जब वादिनी को धोखाधड़ी का शक होने पर अपने पैसे वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया तथा अब उससे सम्पर्क नही हो पा रहा है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420  भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

लोकेशन पर पहुँचने से पहले अभियुक्त ने अपना ठिकाना बदला

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन  परवेज अली के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़  मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । अभियुक्त की लोकेशन सूरत, गुजरात में होना पाया गया । पुलिस टीम के उक्त लोकेशन पर पहुँचने से पहले अभियुक्त ने अपना ठिकाना बदल लिया । साईबर सैल की मदद से अभियुक्त की लगातार लोकेशन लेते हुए अथक प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.11.2022 को अभियुक्त नवीन रावत पुत्र टिकेन्द्र रावत निवासी हीनकोट थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है ।

पुलिस टीम

पुलिस टीम उ0नि0 हरीश सिंह (कोतवाली पिथौरागढ़), उ0नि0 प्रियंका इजराल (साइबर सैल प्रभारी), का0 राजू पुरी (कोतवाली पिथौरागढ़)z का0 सत्येन्द्र सुयाल- (एसओजी), का0 मनोज कुमार (साइबर सैल) का0 विपिन ओली (साइबर सैल), म0का0 गीता पवार (साइबर सैल) शामिल थे ।

Exit mobile version