Site icon Khabribox

उत्तराखंड : यहां पुलिस ने अश्लील हरकते करते हुए दो महिला समेत तीन युवकों को किया गिरफ्तार

यहां पुलिस ने कार में अश्लील हरकत करते हुए दो महिलाओं समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरिद्वार से वारदात आई सामने

उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार जिले से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है यहां कार में दो महिलाओं समेत तीन युवकों को पुलिस ने अश्लील हरकत करते हुए गिरफ्तार किया है ।  रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चौक के पास एक कार में अश्लील हरकतें करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान किया

प्राप्त जानकारी के  मुताबिक रानीपुर क्षेत्र के सलमेपुर चौक पर एक कार यूके 17 ए-1542 में सवार दो महिलाएं व तीन पुरुष अश्लील हरकतें कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम 28 वर्ष मुस्तफा पुत्र मुसर्रत निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, 20 वर्षीय जब्बार अली कस्बा, थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, 23 वर्षीय असगर अली निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, 30 वर्षीय महिला मोहल्ला अहबाबनगर थाना ज्वालापुर और 22 वर्षीय की एक अन्य महिला ग्राम जाटीयान थाना कोतवाली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता झंडा चौक थाना कनखल जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने कार को सीज करने के साथ ही पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया है।

Exit mobile version