Site icon Khabribox

अल्मोड़ा:लगभग तीस यात्रियों की जान को जोखिम में डालने वाले बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक बाइक भी सीज

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों,  निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट/ट्रिपल राइडिंग/ रैश ड्राइविंग व ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

25-30 सवारी थे मौजूद, शराब पीकर चला रहा था वाहन

       टीएसआई अल्मोड़ा सुमित पांडे द्वारा पुलिस बल के साथ लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान धारानौला से रामगढ़ की ओर जा रही वाहन संख्या-UK-04 PA-0093 बस को रोककर चेक करने पर बस में 25-30 सवारी मौजूद थी और बस चालक विजय सिंह शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया। चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन बस को मौके पर सीज किया गया। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य को भेजा गया।

बाइक सीज

चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-UK-01A-3767 बाइक के चालक मनरूब मियां द्वारा दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठकर, बिना वाहन कागजात के बाइक चलाने पर बाइक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर सीज किया गया।

पुलिस टीम

1-टीएसआई सुमित पाण्डे
2- हे0 कानि0 सुनील कुमार
3-कानि0 ललित बिष्ट

Exit mobile version