Site icon Khabribox

हल्द्वानी: मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यहां दीपावली वाली मिलन कार्यक्रम में मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । जिसमें दो लोग घायल हो गए ।

चार लोगों के खिलाफ मुखानी थाने में केस दर्ज

भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी के कार्यालय में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है । जिसमें एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें दो लोग घायल हो गए।  पूर्व विधायक के बीच-बचाव कराने पर दोनों पक्ष अलग हुए। मामले में पीड़ित पक्ष ने मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ मुखानी थाने में केस दर्ज करवाया है।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्रा कुंज हाइडिल गेट काठगोदाम निवासी देवेंद्र सिंह मेहरा ने मुखानी थाने में पुलिस को तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी के लालडांठ रोड स्थित कार्यालय में दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ था।  जिसमें  उसके मौसेरे भाई गिरीश सिंह नेगी की मुकुल विहार कॉलोनी निवासी अजय सिजवाली से कहासुनी हो गई थी जिसके बाद अजय सिजवाली अपने दो पुत्रों रोहित सिजवाली, मोहित सिजवाली और एक अन्य के साथ कार्यालय में आ आए और लाठी डंडों से हमला कर दिया। तहरीर में कहा गया है कि इसमें उसके मौसेरे भाई चोटिल हो गए । 

जांच में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस द्वारा  मामले की जांच की जा रही है।  वहीं बताया जा रहा है कि मामले को लेकर  पूर्व विधायक से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया ।

Exit mobile version