Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी मामले में बड़ी कार्यवाही, आयोग के सचिव संतोष बडोनी निलंबित

विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में घिरे उत्तराखंड आयोग के  पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन ने निलंबित कर दिया है ।  इस संबंध में सचिव प्रभारी सचिवालय  विनोद कुमार सुमन ने गुरुवार रात को निलंबन के लिए आदेश जारी किया ।

निलंबन के लिए आदेश जारी

गुरुवार देर रात सचिव प्रभारी सचिवालय  विनोद कुमार सुमन ने निलंबन के लिए आदेश जारी  किए जिसमें कहा गया कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून द्वारा आयोजित कतिपय परीक्षाओं में विभिन्न प्रकार की गड़बडियों एवं अनियमित्ताएं प्रकाश में आई है। इस सम्बन्ध में विभिन्न जॉब एजेन्सियों के माध्यम से जाँच की कार्यवाही प्रचलित है। इन अनियमितताओं की अवधि में संतोष बडोनी, संयुक्त सचिव उत्तराखण्ड शासन प्रतिनियुक्ति के आधार पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सचिव के पद पर कार्यरत रहे। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून में सचिव के पद पर कार्यरत होने के नाते श्री बडोनी द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है। श्री बडोनी द्वारा अपने पदीय दायित्वों का पर्यवेक्षण उचित एवं सही प्रकार से न करने के फलस्वरूप श्री संतोष बडोनी संयुक्त सचिव उत्तराखण्ड शासन (तत्कालीन सचिव उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून) को उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली-2002 के नियम-3 के उपनियम (1) एवं (2) तथा उत्तराखण्ड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) संशोधन नियमावली-2010 के नियम-4 के उपनियम (1) में उल्लिखित प्राविधानान्तर्गत तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

Exit mobile version