Site icon Khabribox

कार की पीछे सीट पर भी बेल्ट लगाना अनिवार्य

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर लोगों को अपनी मानसिकता को बदलने की जरूरत पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री ने जाने-माने उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा यह पूरे देश के लिए बेहद दुखद घटना है। गौरतलब हो साइरस मिस्त्री की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वह पीछे की सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। इसी को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम बातें बताई। आइए जानते हैं इनके बारे में…

सड़क सुरक्षा को लेकर हमारी सबसे बड़ी समस्या

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि देश में हर साल पांच लाख सड़क हादसे होते हैं। वहीं करीब 1 लाख 50 हजार लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से करीब 65% की मौत 18 से 34 वर्ष के लोगों की होती है।

सरकार चार आयामों पर कर रही काम

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार चार आयामों पर काम कर रही है। इनमें ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, रोड इंजीनियरिंग, एजुकेशन और सबसे प्रमुख रोड सेफ्टी कानूनों का क्रियान्वयन है। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए समाज और मीडिया के सहयोग की सबसे अधिक जरूरत है।

समाज के सहयोग के बिना सड़क सुरक्षा नियम नहीं होंगे प्रभावी

उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर देश में काफी सारी समस्याएं हैं क्योंकि समाज के सहयोग के बिना इन्हें प्रभावी नहीं बनाया जा सकता। ऐसे में भारतीयों को रोड सेफ्टी के मामले में मानसिकता को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें लगता है कि पीछे की सीट पर सीट बेल्ट की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा, हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा और नियमों का पालन करना ही होगा।

Exit mobile version