Site icon Khabribox

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में
35 वीं गिरफ्तारी

यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी की है । आज गाजियाबाद में छात्रों को नकल कराने वाले जसपुर के संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया गया है । जिसके पैरा मेडिकल व आयुर्वेद समेत तीन कॉलेज है ।

धामपुर के बाद गाजियाबाद में हुई नकल के सेंटर का पर्दाफाश करने में मिली सफलता

उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा गवाहों के बयान एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त संदीप शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी जुल्हान मोहल्ला जसपुर जनपद उधम सिंह नगर  को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी से उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं के धामपुर के बाद गाजियाबाद में हुई नकल के सेंटर का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।

यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा  मामले में 35 वीं गिरफ्तारी

आज एसटीएफ ने यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा  मामले में 35 वीं गिरफ्तारी की है । अभियुक्त संदीप शर्मा निवासी जुल्हान मोहल्ला जसपुर जनपद उधम सिंह नगर ने अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर एक फ्लैट में उधम सिंह नगर व जनपद हरिद्वार के कई अभियर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल कराया गया था । अभियुक्त से पूछताछ के बाद दो दर्जन के आस पास के छात्रों को चिन्हित किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के जसपुर और ठाकुरद्वारा में पैरा मेडिकल  समेत तीन कॉलेज है ।

Exit mobile version