March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

धारचूला : काली नदी उफान पर, 37 घरों में घुसा पानी व मलबा, एक महिला की मौत

यहां भारी बारिश के चलते काली नदी उफान पर आ गई ।  नेपाल की तरफ से हुए भूस्खलन के बाद कुछ देर के लिए नदी का प्रवाह थम गया और 37 घरों में मलबा घुस गया ।वहीं  एक महिला की मकान में मलबे में दबकर मौत भी हो गई ।

स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा

शुक्रवार को सीमांत  धारचूला में  बीती रात 1बजे भारी बारिश के बाद काली नदी उफान में आ गई।इस दौरान नेपाल की तरफ से हुए भूस्खलन के बाद कुछ देर के लिए नदी का प्रवाह भी थम गया। बताया जा रहा है की पानी अधिक भर जाने के बाद नदी ने नेपाल की तरफ रुख मोड़ा। इससे खोतीला में 37 घरों में मलबा घुसने से लाखों का नुकसान हुआ है। एक महिला की घर के मलबे में दबकर मौत हो गई है।तीन वाहन भी मलबे में दब गए हैं।जिला मुख्यालय से भी रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है।स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुट गया है।