Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पथरी शराब कांड का एक आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को प्रधान बनाने के लिए पिलाई थी शराब

हरिद्वार में हुए पथरी शराब कांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आरोपी  प्रधान पद प्रत्याशी के पति को गिरफ्तार किया है ।  जबकि महिला प्रत्याशी और उसका देवर फरार चल रहे हैं ।

अन्य अभियुक्त तलाश में दबिश जारी

बता दें कि पथरी क्षेत्र में अत्यधिक शराब पीने से अचानक कुछ लोगों की हुई मृत्यु के मामले में पुलिस ने अभियुक्त विजेन्द्र निवासी फूलगढ पथरी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर मुकदमें से सम्बन्धित कोल्डड्रिंक की खाली 04 बोतले, जिनसे कच्ची शराब को ग्रामीणों को पिलाई गई थी को बरामद कर लिया गया ।   गिरफ्तार अभियुक्त  की निशांदेही पर तहखाने से भट्टी उपकरण तथा दबाई हुई लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपी ने बताया कि उसने पंचायत चुनाव के कुछ दिन पहले शराब तैयार कर ली थी ।  और प्लास्टिक के दो कैन में भरकर गद्दे में दबा दी थी । उसने दो दिन पहले ही गद्दे से कैन निकाली थी । उसके बाद ग्रामीणों को पिलाई । फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश में  पुलिस द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही हैं।

Exit mobile version