Site icon Khabribox

दो साल की बच्ची और सांप ने एक दूसरे को काटा, सांप की मौत

सोशल मीडिया का दौर है और कुछ भी अजीब या अनोखी घटना होती है तो वो तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो जाती है। सभी जानते हैं कि छोटे बच्चे मासूम होते हैं और कई बार इसी मासूमियत में ऐसा काम कर बैठते हैं, जो बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है। इन दिनों एक ऐसी ही बच्ची की खूब चर्चा है जिसने अपनी मासूमियत में अपनी ही जान को ही खतरे में डाल दिया।

दो साल की बच्ची खेलने लगी सांप के साथ, सांप ने डंसा

घटना तुर्की के बैंगोल शहर में स्थित एक छोटे से गांव कान्तार की है जहां 10 अगस्त को एक दो साल की बच्ची को सांप के काटे जाने पर अस्पताल में एडमिट करवाया गया। बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है लेकिन जिसने भी उसकी हालत देखी, वो हैरान रह गया क्योंकि बच्ची की जान भी जा सकती थी। 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रहने के बाद बच्ची की स्थिति में सुधार आया। लोग हैरान थे कि कैसे आधे मीटर लंबे जहरीले सांप के काटे जाने के बाद भी बच्ची की जान बच गई जबकि सांप ने दम तोड दिया।

बच्ची और सांप ने एक दूसरे को काटा, बच्ची की जान बची जबकि सांप ने तोड़ा दम

दरअसल, खेलने के दौरान ये सांप बच्ची के नजदीक पहुंचा था। बच्ची सांप से भी खेलने लगी लेकिन अपनी फितरत के अनुसार सांप ने बच्ची के होंठ पर काट लिया। इस बात पर बच्ची को गुस्सा आ गया और उसने आधे मीटर लंबे सांप को अपने दांत से दबा दिया। इस घटना में सांप की मौत हो गई। बच्ची की चीख सुनकर जब पड़ोसी वहां आए तो उन्होंने देखा कि उसके मुंह में एक सांप दबा हुआ है और साथ ही उसके चेहरे और होंठ पर सांप के काटे जाने का निशान भी था। बच्ची को तुरंत सांप से अलग किया गया और अस्पताल में एडमिट करवाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची अब एकदम स्वस्थ है।

Exit mobile version