Site icon Khabribox

उत्तराखंड: सेल्फी लेते समय नदी में गिरा किशोर, मौत

यहां आज सुबह सेल्फी लेने के दौरान एक किशोर का पैर फिसल गया जिससे वह भागीरथी नदी में जा गिरा पुलिस ने डूबते बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। 

सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेल्फी लेने के दौरान 15 वर्षीय मनीष उनियाल (निवासी डुंडा ब्लॉक  धनारी फोल्ड बमणगांव उत्तरकाशी पुत्र दुर्गा प्रसाद) आज सुबह  जोशियाड़ा बैराज की तरफ घूमने गया था। इसी दौरान बैराज क्षेत्र में सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह भागीरथी नदी में जा गिरा। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।आपदा कंट्रोल रूम कर्मचारियों ने बताया कि मनीष गणेशदत्त विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पढ़ता था। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Exit mobile version