◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- सरकार ने गुलामी की मानसिकता को दर्शाने वाले कानूनों को खत्म करने की पहल की है।
◆ प्रधानमंत्री स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
◆ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने की अनुमति के लिए मतदान कराया गया
◆ भारत ने 12 अन्य देशों के साथ मिलकर इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
◆ रूस ने विरोध में मतदान किया, चीन ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
◆ सरकार ने खराब बैटरियों के पर्यावरण के अनुकूल निपटारे के लिए बैटरी कचरा प्रबंधन नियम 2022 अधिसूचित कर दिए हैं।
◆ पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि नए नियम बैटरी प्रबंधन और रख-रखाव नियम 2001 का स्थान लेंगे।
◆ जम्मूकश्मीर में भारतीय सेना ने आज बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। सेना की कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए और बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किए गए।
◆ राजधानी के साहित्य अकादेमी सभागार में जाने-माने साहित्य, उपन्यास और नाटककार डॉ. असगर वजाहत को व्यास सम्मान-2021 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
◆ डॉ वजाहत को यह पुरस्कार उनकी नाटक कृति महाबली के लिए दिया गया।
◆ उच्चतम न्यायालय ने झारखंड लोक सेवा आयोग की छठी राज्य सिविल सेवा परीक्षा में चुने गए 326 उम्मीदवारों की नियुक्ति के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया।
◆ उच्चतम न्यायालय ने आज 326 उम्मीदवारों को नौकरी देने के पक्ष में अपना फैसला सुनाया।
◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनवरी में पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक मामले की जांच करने वाली उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित सेवानिवृत्त न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली समिति ने फिरोजपुर के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दोषी ठहराया है।
◆ भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब नहीं दे रही है।
नई दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आप सरकार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटा रही है।
◆ केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने कहा कि कोविड महामारी से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों और अनिश्चितताओं को दूर करने में अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।