Site icon Khabribox

उत्तराखंड: अल्मोड़ा तक नहीं पहुंच पाया हेलीकॉप्टर, लोग करते रहे इंतजार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। लेकिन खराब मौसम के चलते पंतनगर  हल्द्वानी से आगे हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच पाया ।

अल्मोड़ा में पहले ही दिन हेली सेवा दे गई दगा


अल्मोड़ा में उद्घाटन के दिन ही हेली सेवा दगा दे गई। दरअसल, खराब मौसम का हवाला देकर पवन हंस कंपनी के पायलट हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा लाने के बजाय वापस देहरादून लौट गए। इधर, करीब ढाई घंटे तक कड़ी धूप में इंतजार के बाद स्वागत को पहुंचे नेता, अफसर और आम लोग मायूस होकर बैरंग लौट गए। हालांकि अब अगले शुक्रवार को हेली सेवा नियमित यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।  दरअसल, पहाड़ के लोगों को सुगम यातायात देने के लिए सरकार ने बीते दिनों अल्मोड़ा समेत कुछ अन्य जिलों में हेली सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। गुरुवार को अल्मोड़ा के टाटिक स्थित हेलीपैड पर हेली सेवा की सफल लैंडिंग भी हुई थी। शुक्रवार सुबह 10 बजे अल्मोड़ा में हेली सेवा का शुभारंभ होना था। जिले से पहली बार हेली सेवा शुरू होने के चलते तमाम अफसर, नेता और आम लोग भी सुबह साढ़े नौ बजे से हेलीपैड पहुंचने लगे थे। करीब साढ़े दस बजे पता चला कि हेलीकॉप्टर 11:30बजे हेलीपैड पहुंचेगा। इस पर लोगों और अफसरों का इंतजार और बढ़ गया था। लेकिन साढ़े 12 बजे तक भी हेलीकॉप्टर यहां नहीं पहुंचा। उसके कुछ ही देर बात पता चला कि हल्द्वानी से आगे पहाड़ की ओर मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर पंतनगर में खड़ा है। कुछ ही देर बाद अधिकारियों ने हेली सेवा स्थगित होने की घोषणा की तो लोग बैरंग लौट गए थे।

लोगों में छाई मायूसी

अल्मोड़ा टाटिक हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के  लिए  छोलिया नृत्य भी इस स्वागत के लिए आई हुई थी । लोग भी काफी उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे थे । इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा भी मौजूद थे । लेकिन जैसे ही जब हेलीकॉप्टर के ना आने की सूचना मिली तो मायूसी छा गई । वहीं विधायक मनोज तिवारी ने सरकार की व्यवस्थाओं को जिम्मेदार बताया ।  और प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि खराब मौसम के बीच हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच पाया जल्द ही हैली सेवा शुरू हो जाएगी ।

सीएम धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार व्यक्त किया

उधर मुख्यमंत्री ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इन सेवाओं से लोगों के लिए आवागमन सुविधा आसान होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। पवन हंस इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन जारी रखे व सीटों की संख्या भी बढ़ाए।

ये रहे मौजूद

इस दौरान  इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , सुबोध उनियाल, सचिव दिलीप जावलकर,  मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा श्री सी रविशंकर, पवन हंस के महाप्रबंधक संजय कुमार उपस्थित थे।

Exit mobile version