Site icon Khabribox

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आरआईएमएस कंपनी का मालिक गिरफ्तार

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है । ये अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है ।

आरआईएमएस कंपनी का मालिक गिरफ्तार

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में  अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है । एसटीएफ ने आरआईएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है । राजेश चौहान को पेपर लीक करने और केंद्रपाल और अन्य माध्यमों से पेपर का सौदा करने के आरोप में साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है ।

सचिवालय रक्षक भर्ती का खुलासा

वही सचिवालय रक्षक भर्ती मामले में  एसटीएफ ने जांच के बाद साक्ष्यों को पाने में सफलता हासिल की है । और अभियुक्त प्रदीप पाल निवासी  बाराबंकी  उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है । प्रदीप पाल भी आरआईएमएस कंपनी में कार्यरत था । जिसके द्वारा पेन ड्राइव के माध्यम से पेपर चुराया गया और अन्य साथियों की मदद से  पेपर का लाखों रुपए में सौदा किया गया था ।

एसटीएफ ने छात्रों से की अपील

वहीं एसटीएफ ने  सचिवालय रक्षक परीक्षा के छात्रों से अपील की है कि जो छात्र अनुचित साधनों से उत्तीर्ण हुए है उनको चिन्हित कर लिया गया है । अपने बयान खुद आकर दर्ज करने पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी ।

Exit mobile version