Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र फिजीशियन अवकाश पर, मरीज परेशान

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र फिजीशियन इन दिनों अवकाश पर चल रहे है। जिस कारण मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। वायरल के बढ़ते प्रकोप के बीच एक मात्र फिजीशियन के अवकाश में जाने से मरीज परेशान हैं।

सोमवार को भी अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही

जिला अस्पताल में नगर समेत दूर- दराज से मरीज उपचार को पहुंचते हैं। सोमवार को भी अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। वहीं इन दिनों अस्पताल में वायरल फीवर के मरीज सबसे अधिक पहुंच रहे हैं। लेकिन ऐसे में अस्पताल में फिजीशियन नहीं होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मरीजों को पांच किमी दूर बेस या फिर निजी चिकित्सालयों की लगानी पड़ती दौड़

खासकर दूर-दराज से पहुंच रहे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। फिजीशियन नहीं मिलने से मरीजों को पांच किमी दूर बेस या फिर निजी चिकित्सालयों की दौड़ लगानी पड़ रही है।

Exit mobile version