Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म/ पोक्सो एक्ट के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

दिनांक 11/08/2022 को वादी की तहरीर पर थाना सल्ट में एफआईआर न0 21/2022 धारा 376/506 भादवि व पोक्सो एक्ट बनाम नरेश कुमार पंजीकृत किया गया था । श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष सल्ट को तत्काल आरोपी युवक की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया ।

पुलिस टीम गठित की गई

       इस निर्देश पर थानाध्यक्ष सल्ट द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, टीम द्वारा आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरु की गई, सल्ट पुलिस टीम के अथक प्रयास व साईबर सैल की मदद से दिनांक 13/08/2022 को नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी युवक को स्याही लैण से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग मे आवश्यक कार्यवाही की गई। 

गिरफ्तार युवक का नाम

    नरेश कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र इन्द्र राम निवासी ग्राम स्याही लैण पो0 मैठानी त0 सल्ट जनपद अल्मोड़ा

पुलिस टीम

1. उ0नि0 तरन्नुम सईद
2. कानि0 मो0 मंसूर
3. कानि0 अरविंद कुमार
4. कानि0 हरपाल सिंह

Exit mobile version