Site icon Khabribox

हल्द्वानी: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ा डाले 43 हजार रूपए, आरोपी के खिलाफ कारवाई की मांग

ठगी के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।ठग भी ठगी के अलग -अलग नायाब तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाते जा रहे हैं । हालांकि इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।  बावजूद इसके ठगी के मामले काम होते दिखाई नहीं दे रहे हैं अब ताजा मामला हल्द्वानी से आया है । यहां ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

जानें पूरा मामला

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लामाचौड़ निवासी दयान सिंह गुंज्याल का कहना है कि बुधवार को उन्होंने पीएनबी के एटीएम से कुछ नगदी निकाली। इस दौरान साथ में खड़े एक व्यक्ति ने धोखे से उनका कार्ड बदल लिया। कुछ समय बाद उनके नंबर पर खाते से 42, 999 रुपये निकाले जाने का मैसेज आया।

कारवाई की मांग

उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version