Site icon Khabribox

अब अमेरिका ने कहा उसे विश्वास है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार सुरक्षित रख सकता है, अभी दो दिन पहले ही बताया था पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक

अमेंरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया था, जो बिना किसी उद्देश्‍य के परमाणु हथियार रखता हैं। अमेंरीका के राष्ट्रपति ने कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में डेमोक्रेटिक कांग्रेस अभियान समिति के स्वागत समारोह में ये टिप्पणी की थी।  बाइडेन ने पाकिस्तान पर यह टिप्पणी उस समय की जब वे चीन और रूस के संबंध में अमरीकी विदेश नीति के बारे में बात कर रहे थे। जो बाइडेन की यह टिप्पणी  अमेंरीका के साथ संबंध सुधारने के शहबाज शरीफ सरकार के प्रयास के लिए एक झटका माना जा रहा है। ये टिप्पणियां अमेंरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के जारी होने के दो दिन बाद आई हैं, जिसमें पाकिस्तान का कोई जिक्र नहीं था।

अब अमेरिका ने कहा कि उसे विश्वास है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार सुरक्षित रख सकता है

वहीं पाकिस्तान को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी के बाद अब अमेरिका ने कहा कि उसे विश्वास है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार सुरक्षित रख सकता है ।  दो दिन पहले ही बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया था । न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और अपने परमाणु हथियार सुरक्षित करने की क्षमता के प्रति आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हमेशा एक सुरक्षित और समृद्ध पाकिस्तान को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण माना है ।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के देश की परमाणु क्षमता के बारे में बयान पर आधिकारिक आपत्ति दर्ज करेगी

अमेरिका के इस कठोर रवैये पर अब पाकिस्तान की तिलमिलाहट सामने आई थी । पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के देश की परमाणु क्षमता के बारे में बयान पर आधिकारिक आपत्ति दर्ज करेगी । बाइडेन को बयान को लेकर अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम को तलब किया जाएगा । बिलावल भुट्टो ने कहा कि हम उनके (अमेरिका) राजदूत को बुलाएंगे और एक आपत्ति पत्र जारी करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक आधिकारिक बयान था ।  बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का पाकिस्तान के लिए यह बयान डेमोक्रेटिक कांग्रेस अभियान समिति के स्वागत समारोह के बाद आया था ।

पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है

बाइडेन ने कहा था कि पाकिस्तान “दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक” हो सकता है क्योंकि देश के पास “बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार” हैं । व्हाइट हाउस ने बाइडेन के हवाले से कहा कि हमें लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है । गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान पर यह टिप्पणी उस समय आई है जब बाइडेन चीन और व्लादिमीर पुतिन की रूस के संबंध में अमेरिकी विदेश नीति के बारे में बात कर रहे थे । वहीं पाकिस्तान को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी के बाद अब अमेरिका ने कहा कि उसे विश्वास है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार सुरक्षित रख सकता है ।  दो दिन पहले ही बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया था ।

Exit mobile version