Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शिव शक्ति की टीम ने विक्टोरिया क्रिकेट ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

अल्मोड़ा में आयोजित विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता में शिव शक्ति की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सिरिज का खिताब ललित कनवाल को दिया गया ।

शिव शक्ति पैंथर्स ने 166 रनों से मैच जीत फाइनल ट्राफी अपने नाम की

अल्मोड़ा में  गुरुवार को विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ । हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा की ओर से आयोजित फाइनल मैच में टॉस जीतकर शिव शक्ति पैंथर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की । शिव शक्ति पैंथर्स की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 303 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में उतरी मेडिकल इलेवन की टीम अपने पूरे विकेट खोकर 137 रनों के साथ सिमट गई। शिव शक्ति पैंथर्स ने 166 रनों से मैच जीत फाइनल ट्राफी अपने नाम की । प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब ललित कनवाल को दिया गया  । अंपायर की भूमिका संजय वर्मा और संजय कुमार ने निभाई।

विजेता और उपविजेता टीमों को किया गया सम्मानित

यहां मुख्य अतिथि प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल ने विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर आयोजक मंडल के मनोज सिंह पवार,जागरण समन्वय मंच के कुमाऊं प्रमुख अरविंद जोशी, जगदीश जोशी, रोहित वर्मा, संजय बिष्ट, सूरज वाणी, चंदन लटवाल, राजेंद्र राणा, दीप जोशी, किशन लाल, आशीष कुमार, वरूण, रोहित हरकोटिया, गौरव कुमार, विजय नाथ गोस्वामी समेत कई लोग  मौजूद रहे।

Exit mobile version