Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 24 यू .के. बालिका वाहिनी, एस.एस.जे. कैंपस ,की एसोसिएट एन .सी.सी. ऑफीसर कैप्टन ( डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में कैडेट्स द्वारा ” तिरंगा रैली” का किया गया आयोजन

“हर घर तिरंगा अभियान ” के तहत 24 यू .के. बालिका वाहिनी, एस.एस.जे. कैंपस ,अल्मोड़ा की एसोसिएट एन .सी.सी. ऑफीसर कैप्टन ( डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में कैडेट्स द्वारा ” तिरंगा रैली” का आयोजन किया गया । रैली को अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, डी.एस. डब्लू . ईला साह, कैप्टन (डॉ.) देवेन्द्र सिंह बिष्ट, कैप्टन (डॉ.) ममता पंत एवं परिसर के अन्य शिक्षकों ने तिरंगा देकर रवाना किया ।

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान रहा

रैली कैंपस प्रांगण से होते हुए विश्वविद्यालय कार्यालय तक गई और कैंपस प्रांगण पर वापस आकर रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा झंडा गीत भी गाया गया , देश का झण्डा लहराए, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान रहा, भारत माता की जय जयकार की गई । कैडेट्स के अलावा इस रैली को भव्य एवं सफल बनाने में परिसर  के एन.एस.एस. स्वयंसेवी ,77 एन.सी.सी. बटालियन के कैडेट्स एवं अन्य विद्यार्थियों ने भी बड़़े उत्साह से प्रतिभागिता की।

जागरुकता अभियान चलाया

इस रैली में परिसर के समस्त शिक्षक वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग सम्मिलित हुए । तत्पश्चात्  कैडेट्स ने “हर घर तिरंगा अभियान” को सफल बनाने हेतु परिसर में जागरुकता अभियान चलाया ।

Exit mobile version