Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: क्रॉस कंट्री दौड़ में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम,वीरेंद्र, राधा, पवन, दीक्षा, नमन और दीपशिखा ने मारी बाजी

स्वतंत्रता दिवस पर जिला खेल विभाग की पहल पर क्रॉस कंट्री रेस हुई। जिसमें ओपन के पुरूष वर्ग में वीरेंद्र सिंह, महिला वर्ग में राधा भट्ट, जूनियर वर्ग में पवन बोरा, दीक्षा सिराड़ी और सब जूनियर वर्ग में नमन और दीप शिखा गार्गी प्रथम रहे।

दौड़ में अव्वल खिलाड़ियों को आज स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया जाएगा

   नगर के चौघाटनपाटा से आयोजित दौड़ का मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सीडीओ अंशुल सिंह और प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ किया। क्रॉस कंट्री दौड़ चौघानपाटा से शुरू होकर करबला, दुगालखोला, पुलिस लाइन होते हुए वापस चौघानपाटा पहुंच समाप्त हुई। दौड़ में अव्वल खिलाड़ियों को आज स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया जाएगा।

मौजूद रहे

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जज इंडियन बॉडी बिल्डींग संघ अल्मोड़ा गिरीश गिरिश मल्होत्रा, डॉ. जेसी दुर्गापाल, फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, किशन लाल, जीवन प्रकाश, पंकज टम्टा, दीपक वर्मा, दीपक शाही, राजेंद्र सिंह कनवाल, धन सिंह धौनी, भूपाल चिलवाल, सुनील बिष्ट, हरीश गोस्वामी, हीरा कनवाल, हरेंद्र प्रसाद, यशंवत पवार, कैलाश राम आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।

क्रांस कंट्री दौड़ में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

क्रॉस कंट्री दौड़ के ओपन पुरूष वर्ग में विरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, हरीश सिंह, महिला वर्ग में राधा भट्ट, दीक्षा मेहरा, भावना बिष्ट, जूनियर बालक वर्ग में पवन बोरा, करन कनवाल, अजय सिंह कनवाल, बालिका वर्ग में दीक्षा सिराड़ी, रिंकू, अर्जना बेलवाल, सब जूनियर बालक वर्ग में नमन सिजवाली, आयुष रावत, अखिलेश सिंह, बालिका वर्ग में दीप शिखा गार्गी, लक्ष्मी कुमलटा और अनुष्का पथनी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Exit mobile version