Site icon Khabribox

अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्‍कार अमेरीकी फेडरल रिजर्व के पूर्व अध्‍यक्ष बेन एस बर्नानके और अमेरीका के दो अर्थशास्त्रियों को संयुक्‍त रूप से दिया गया

इस वर्ष अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्‍कार अमरीकी फेडरल रिजर्व के पूर्व अध्‍यक्ष बेन एस बर्नानके और अमरीका के दो अर्थशास्त्रियों डगलस डब्‍ल्‍यू डायमंड और फिलिप  एच.डायबविग को संयुक्‍त रूप से दिया गया है। इन लोगों को यह पुरस्‍कार बैंक और वित्‍तीय संकट के क्षेत्र में शोध के लिए दिया गया है।

 
इस विषय पर किया अनुसंधान

पुरस्‍कार की घोषणा स्‍वीडन की रॉयल अकादमी की ओर से कल स्‍टॉकहोम में की गई। अकादमी ने कहा कि पुरस्‍कार विजेताओं ने बैंकों को डूबने से बचाया जाना क्‍यों महत्‍वपूर्ण हैं, इस पर अहम अनुसंधान किया है।

Exit mobile version