Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा शहर का भ्रमण कर अल्मोड़ावासियों को दीवाली की बधाई देने के साथ व्यापारियों से चर्चा कर कारोबार की स्थिति जानी

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के द्वारा आज अल्मोड़ा शहर का भ्रमण कर अल्मोड़ावासियों को धन तेरश,दीवाली की बधाई दी।पलटन बाजार से मिलन चौक व शिखर होटल तिराहे से पोस्ट ऑफिस तक भ्रमण कर व्यापारियों सहित नगर की संभ्रांत जनता को बधाई दी व मंच के सयोंजक विनय किरौला ने व्यपारियों से चर्चा कर कारोबार की स्थिति जानी । दीवाली जैसे बड़े त्योहार से व्यापारियों को व्यापार में वृद्धि की बहुत उम्मीदें होती है,हालांकि व्यापारी वर्ग से चर्चा में व्यापारी साथियो ने बताया कि अभी बाजार में उतनी रौनक नही है जितनी कोरोना से पहले हुआ करती थी,इसके पीछे की वजह जानने पर व्यपारियों ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो की क्रय क्षमता में कमी मुख्य कारण हो सकता है।

इकनोमिक बूम लाने के लिए अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने  पर विचार

किरौला ने कहा कि ऐतिहासिक व सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में आर्थिक गतिविधियों को तेज करने इकनोमिक बूम लाने के लिए अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने के विचार पर एक होकर सरकार पर दबाव बनाने की नितांत आवश्कता है,साथ ही गाँव-गाँव मे उत्पादन व नगर में प्रोसेसिंग कर एक स्थानीय आर्थिक इको सिस्टम बना कर अल्मोड़ा में मंदी को तोड़ने की जरूरत है।मंच के सयोंजक विनय किरौला ने अपनी पूरी टीम की ओर से अल्मोड़ा वासीयों को दीवाली,धन तेरस की बधाई दी।

भ्रमण में रहे उपस्थित

भ्रमण में मंच सयोंजक विनय किरौला,डॉ जी0सी0 दुर्गापाल,पैरामिलिट्री कल्याण समिति के कुमाऊ मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी,पूर्व प्रधानाचार्य जी0सी0 जोशी,डॉ रमेश पांडे, निरंजन पांडे, मीडिया प्रभारी मयंक पंत,जगदीश नगरकोटी,श्याम कनवाल,रवि कनवाल,मुन्ना लटवाल,अमित चौधरी,पंकज रौतेला,राहुल कनवाल,वेरेन्द्र कनवाल,गोविंद कनवाल,कमलेश सनवाल,पंकज कुमार,संजय आर्या आदि थे।

Exit mobile version