Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: प्रधान डाकघर में पोस्टमैन के पद पर तैनात युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

यहां पोस्टमैन के पद पर तैनात एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शनिवार को कुछ लोग युवक को बेस अस्पताल पहुंचे थे । जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया । फिलहाल युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

प्रधान डाकघर में पोस्टमैन के पद पर तैनात था युवक

प्रधान डाकघर में पोस्टमैन के पद पर तैनात 35 वर्षीय अनूप कुमार नेगी पुत्र रघुवीर नेगी की   संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई । शनिवार देर शाम कुछ लोग युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के  बेस अस्पताल लेकर पहुंचे । भर्ती करते समय उन्होंने खुद को युवक का सहकर्मी बताया, लेकिन उसे भर्ती करते ही वे सब से गायब हो गए। देर रात उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की जानकारी अनुसार युवक के सिर पर गहरी चोट लगी थी। मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रविवार को अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता और भाई ने हत्या की आशंका जताई है। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Exit mobile version