March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान का भाई गिरफ्तार, अब तक हो चुकी 39 गिरफ्तारी

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है । एसटीएफ ने मंगलवार को दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है । मामले में अब तक 39 गिरफ्तारी हो चुकी है ।

आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान का भाई गिरफ्तार

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान, निवासी मुरादाबाद और विकास कुमार निवासी आलमपुर रेहड़ धामपुर बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया है ।  अभियुक्त संजीव द्वारा पूर्व में गिरफ्तार संदीप शर्मा के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में जनपद उधम सिंह नगर के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल कराया गया था। इसी  क्रम में अभियुक्त विकास निवासी अलहपुर एवं अभियुक्त संजीव चौहान (पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप का साला) निवासी टांडा जनपद मुरादाबाद को भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 

4 अभियुक्त का पीसीआर लिया गया

इसके अलावा सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में भी एसटीएफ द्वारा 4 अभियुक्त क्रमश: जयजीत, कुलवीर, मनोज जोशी(पीआरडी), मनोज जोशी(कोर्ट कर्मचारी) का भी पीसीआर लिया गया और मुकदमे से संबंधित साक्ष्य संकलित किए गए।