Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नगर व्यापार मंडल का हस्ताक्षर अभियान जारी, अब तक 500 व्यापारियों और नगर वासियों ने दिया अभियान में अपना योगदान

नगर व्यापार मंडल द्वारा आज कचहरी बाजार और कारखाना बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें सभी व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। 

तहसील को नगर में ही रहना चाहिए

सभी का कहना है कि तहसील को नगर में ही रहना चाहिए ।  सभी जन प्रतिनिधि एक आवाज में इस मुद्दे को उठाए, नगर की भौगोलिक स्थिति देखते हुए भी यह नहीं हटाई जानी चाहिए थी ।  नगर से 8 किलोमीटर दूर और वन वे से पूरा दिन आने जाने में लग जाता है ।  जनता की सहूलियत को देखते हुए दुबारा इसे नगर में स्थापित किया जाना चाहिए।   आज 150 व्यापारियों ने अपने हस्ताक्षर इस अभियान में किए ।  अभी तक 500 व्यापारियों और नगर वासियों ने इस अभियान में अपना योगदान दिया है  । शीघ्र ही और संगठनों को इसमें शामिल किया जाएगा   कल रविवार को यह अभियान नगर से लगते हुए ग्राम माल मै किया गया  ।

ये रहे मौजूद

इस अभियान में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, प्रत्येश पांडे, कार्तिक साह , सचिव अमन नज्जोन, शहजाद कश्मीरी, राहुल अधिकारी, सोनू नैनवाल, नरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version