पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है । नगर में आयोजित होने जा रहा शरदोत्सव की तिथि बदल दी गई है। अब शरदोत्सव दस की बजाए 12 नवंबर से शुरू होगा ।
दस की बजाए अब शरदोत्सव 12 नवंबर से शुरू होगा
नगर में प्रस्तावित शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी की तिथि में नगरपालिका ने बदलाव किया है। दस की बजाए अब शरदोत्सव 12 नवंबर से शुरू होगा। नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने यह जानकारी देते हुए कहा कि शरदोत्सव में स्कूली बच्चों के बीच एकल गायन, एकल नृत्य, फैंसी ड्रैस, शंख बजाओ, झोड़ा चांचरी, छलिया नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराने का निर्णय लिया गया है।
भव्य तरीके से आयोजित होगा शरदोत्सव
वहीं पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा इस बार शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।