केंद्र सरकार का फ़ैसला, चीनी के निर्यात पर एक वर्ष के लिए और बढ़ाया गया प्रतिबंध

केन्द्र सरकार ने चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध और एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। यह निर्णय इस महीने की 31 तारीख से लागू होगा। घरेलू बाज़ारों में चीनी की उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर नियंत्रण के लिए यह निर्णय लिया गया है।

यूरोपीय संघ और अमरीका को चीनी निर्यात पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध अगले वर्ष 31 अक्तूबर तक लागू रहेगा। अधिसूचना के अनुसार यूरोपीय संघ और अमरीका को चीनी निर्यात पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी।