Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अगला यात्रा सीजन शुरू होने से पहले जिन कार्यों को पूर्ण होना है, उन कार्यों के लिए अभी से कार्य योजना बनाते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए।

निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु नाइट शिफ्ट की संख्या बढ़ाई जाए

मुख्य सचिव ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु नाइट शिफ्ट की संख्या बढ़ाई जाए। श्रद्धालुओं की पंक्ति के लिए जो शेल्टर बनाए जाने हैं, यात्रा शुरू होने से पहले तैयार कर लिए जाएं व Souvenir Shops का निर्माण कार्य पूर्ण करने के प्रयास किए जाएं।

अगले यात्रा सीजन की तैयारियां अभी से शुरू किए जाने के भी निर्देश दिए

सीएस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को अगले यात्रा सीजन की तैयारियां अभी से शुरू किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने घोड़े खच्चरों की स्वास्थ्य जांच हेतु पशुपालन विभाग से सम्पर्क में रहते हुए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version