Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पूर्व दर्जा आपदा राज्य मंत्री और एडवोकेट केवल सती द्वारा प्राचीन कलेक्ट्रेट मल्ला महल में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

तहसील को पुनः नगर में स्थापित करने के लिए पूर्व दर्जा आपदा राज्य मंत्री और एडवोकेट  केवल सती द्वारा प्राचीन कलेक्ट्रेट  मल्ला महल में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।  जनता को हो रही तकलीफ और नगर के हर व्यापारी वर्ग को हर दिन बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ता है, तहसील को दूर करना नगर को उजाड़ करने जैसा है  ।

एकजुट होकर नगर के इस अभियान में सभी संगठन और नागरिकों को जुड़ने की अपील की

अधिकारी वर्ग को जनता के मध्य होना चाइए, ना कि अपने आराम के लिए जनता से दूर, अगर आज हमारे जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक ने इस ओर नहीं सोचा तो एक दिन पूरा नगर पलायन के लिए बाध्य होगा, तहसील नगर में हो यही जनता , व्यापारियों, छात्रों , पेंशनर की मांग है पुरानी कलेक्ट्रेट में एडवोकेट नरेन्द्र परिहार, एडवोकेट धन सिंह कार्की, एडवोकेट भगवान वर्मा , बच्ची सिंह अधिकारी, चन्द्र प्रताप, एडवोकेट माधव सिंह जीना, एन एस रोतेला, गोपाल राम, प्रताप सिंह सत्याल, एडवोकेट भावना जोशी, मुकेश सिंह बिष्ट, एडवोकेट त्रिभुवन पांडे, एडवोकेट एच एस डांगी,  स्टाम्प वेंडर प्रकाश चंद, याचिका लेखक जी सूरज लाल, अमीन गोपाल राम , पंकज कुमार,  एसी  पंत आदि ने समर्थन दिया और एक जुट होकर नगर के इस अभियान में सभी संगठन और नागरिकों को जुड़ने की अपील की। 


व्यापार मंडल ने 10 वें दिन  हस्ताक्षर अभियान माल रोड, और स्टेशन पर चलाया

वहीं दूसरी और  नगर व्यापार मंडल ने लगातार 10 वें दिन अपना हस्ताक्षर अभियान माल रोड, और स्टेशन पर चलाया । सभी व्यापारियों ने एक जुट होकर इसमें अपना समर्थन दिया, और सरकारी विभाग, रोडवेज ऐसे सभी कार्यालय जो जनता की सहूलियत के लिए है, इन्हे जनता के पास होना चाहिए । डाबर के विक्रेता हीरा बिष्ट का कहना है कि सरकार, शासन प्रशासन , नगर को वीरान करने में लगा है और तहसील को नगर के मध्य होना चाहिए, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने भी इस अभियान में अपना समर्थन दिया , उनका कहना है यह जनता  के हित की बात है ।

अभियान में मौजूद रहे

आज अभियान में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष प्रीतेश पांडे, उपसचिव अमन नाज्जोंन और कोषाध्यक्ष कार्तिक साह , नरेंद्र कुमार विक्की आदि व्यापारी उपस्थित थे ।

Exit mobile version