Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सपनो की उड़ान बच्चों के सपनो को साकार करने का बन रहा एक सशक्त माध्यम, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिल रहा मंच

लमगडा़ विकास खंड  के जलना (बी. आर. सी.) में सपनो की  उडान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमे 140 प्रतिभागियों  ने हिस्सा लिया ।  जो विकास खंड के विभिन्न शंकुलों (सी. आर .सी.) के स्कूलों से प्रतिभाग करने आये थे।

  सपनो की उड़ान बच्चों के सपनो को साकार करने का एक सशक्त माध्यम

कार्यक्रम का उद्घघाटन लमगडा़ की खंड शिक्षा अधिकारी  प्रेमा बिष्ट ने किया एवम अपने संबोधन मे  कहा ,सपनो की उड़ान बच्चों के सपनो को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है, जो बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करता है  ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की अभिव्यक्ति एवम कौशलों  का विकास होता है। कार्यक्रम के सयोंजक संजय जोशी एवम राजेंद्र सिंह मनराल थे। 

विभिन्न प्रतियोगिताओं विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया

स्वरचित कविता  मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय  सुनाड़ी की ताबीर मंसूरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि पेंटिंग  मे नेहा आर्या , राजकीय प्राथमिक विद्यालय तौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।निबंध, स्वरचित कविता पाठ एवम पेंटिंग प्रतियोगिता मे  (जूनियर स्तर) सुमन रावत, अंजलि आर्या भूमिका  राजकीय बालिका इंटर कालेज जलना, की छात्राएं प्रथम स्थान पर रही ।नुक्कड़ नाटक मे प्रथम स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाना ढौरा एवम  राजकीय जूनियर हाई स्कूल चोमू ने प्रथम स्थान पर रहे।लोकगीत मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढौरा, एवम राजकीय जूनियर हाई स्कूल बजेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बहु आयामी स्टाल मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलना की शिक्षिका मीनाक्षी पांगती ने प्रथम  पाया।विभिन्न प्रतियोगिताओं विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी  एवम रा. इंटर कॉलेज,  सत्यों के प्रधानाचार्य  द्वारा पुरुस्कृत किया गया  ।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम का सफल संपादन करने मे  सुनील तिवारी,अनिता बिष्ट, पूनम पंत, उमा बेरी, दिग्पाल राम, गजेंद्र गिरी गोस्वामी, निलिमा पंत,संजय बिष्ट, देवेंद्र सिंह भाकुनी,  कुंदन गैड़ा, डुगंर राम ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह मिराल ने किया ।

Exit mobile version