Site icon Khabribox

फिजी में होने जा रहे बारहवें विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन में विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर भी लेंगे भाग, भारत और फिजी की सरकारें संयुक्‍त रूप से करेंगी सम्मेलन की मेजबानी

फिजी में कल से बारहवें विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर भी भाग लेंगे । बता दें कि डॉक्‍टर जयशंकर की यह पहली फिजी यात्रा होगी।

भारत और फिजी की सरकारें संयुक्‍त रूप से करेंगी सम्मेलन की मेजबानी

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर कल से फिजी की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगे। वे वहां बारहवें विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन में भाग लेंगे। नादी में होने वाले इस सम्‍मेलन की मेज़बानी भारत और फिजी की सरकारें संयुक्‍त रूप से करेंगी। डॉक्‍टर जयशंकर की यह पहली फिजी यात्रा होगी।

ऑस्‍ट्रेलिया में पहली बार हो रहे रायसीना-ऐट-सिडनी सम्‍मेलन में भी लेंगे भाग

डॉक्‍टर जयशंकर इस महीने की 18 तारीख को ऑस्‍ट्रेलिया में सिडनी भी जाएंगे। विदेश मंत्री के रूप में पिछले वर्ष फरवरी के बाद से यह उनकी तीसरी ऑस्‍ट्रेलिया यात्रा होगी। सिडनी में वे ऑस्‍ट्रेलिया के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। डॉक्‍टर जयशंकर ऑस्‍ट्रेलिया में पहली बार हो रहे रायसीना-ऐट-सिडनी सम्‍मेलन में भी भाग लेंगे।

Exit mobile version