सरकार ने विश्वास व्यक्त किया है कि मौजूदा त्यौहार के सीजन में आवश्यक चीज विशेष तौर पर दाल और प्याज की कीमतों में वृद्धि नहीं होगी। सरकार का दावा है कि दालों और प्याज का पर्याप्त भंडार है। हालांकि, कई राज्यों में बारिश की वजह से टमाटर की कीमतों में कुछ इजाफा हो सकता है।
43 लाख टन दाल और ढाई लाख टन प्याज बफर स्टॉक में
सरकार ने विश्वास व्यक्त किया है कि मौजूदा त्योहारी सीजन में दाल और प्याज की कीमतें नहीं बढ़ेंगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह संवाददाताओं को बताया कि देश में इनका पर्याप्त भंडार उपलब्ध है और केंद्र सरकार कीमतों की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि 43 लाख टन दाल और ढाई लाख टन प्याज बफर स्टॉक में है। रोहित कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार प्याज को ज्यादा वक्त तक रखने के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा कि रेडिएशन के जरिए प्याज को कुछ और वक्त तक रखा जा सकता है। पर इस बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
टमाटर के दाम बढ़ने की आशंका
टमाटर की कीमतों पर उन्होंने कहा कि यह बहुत जल्दी खराब होने वाली वस्तु है, इस बारे में बहुत कुछ नहीं किया जा सकता क्योंकि इसकी कीमत स्थानीय दरों सहित कई कारकों पर निर्भर करती है।