Site icon Khabribox

बागेश्वर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पुलिस ने महिला सम्बन्धी अपराधो,बाल अपराध, नशे,साइबर क्राइम,मानव तस्करी आदि के संबंध में किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर  हिमांशु कुमार वर्मा के दिशानिर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे महिला सम्बन्धी अपराधो, साइबर क्राइम,नशे,मानव तस्करी आदि जनजागरूकता अभियानो के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण* में आज 24.01.2023 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उप निरीक्षक विनीता बिष्ट थाना बैजनाथ द्वारा थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाए गरुड़ के बालिकाओ एवं कालेज स्टाफ को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, समाज मे महिलाओं पर होने वाली घरेलू , महिला उत्पीड़न, महिलाओं से संबंधित विधिक प्रावधान गुड टच-बैड टच,नशे के दुष्परिणाम के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालक/बालिका एवं  महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, के संबंध में विस्तारित जानकारी दी गयी।

महिलाओं को जागरूक करने के लिए दी गई जानकारी

इसके अतिरिक्त सभी को महिला अपराध,बाल मजदूरी,बंधुआ मजदूरी,साइबर क्राइम,डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930। उत्तराखण्ड पुलिस एप, अपने और अपने घर वालो से भी उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करवाने की बात कही उत्तराखण्ड पुलिस एप के अन्तर्गत महिलाओ के लिये वरदान गौरा शक्ति एप्प  आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।  तथा पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।

इस दौरान उपस्थित रहे

इस दौरान एच0सी0पी0 चंद्रप्रकाश बावड़ी, महिला कांस्टेबल हेमा कार्की , का0 सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version