उत्तराखंड: वरिष्ठ पत्रकार डीपी बहुगुणा के पिता राघवानंद का आकस्मिक निधन

नया अध्याय राष्ट्रीय पत्रिका के मुख्य संपादक वरिष्ठ पत्रकार डीपी बहुगुणा के पिता राघवानंद का आकस्मिक निधन हो गया है । 98 वर्ष के थे स्वर्गीय राघवानंद बहुगुणा ग्राम-उरोला सिलगढ़ विकासखंड जखोली जिला रुद्रप्रयाग के मूल निवासी थे कुछ समय से देहरादून में निवास कर रहे थे।

समाज के हित को देखते हुए उन्होंने अध्यापक पद से दिया इस्तीफा

समाज के हित को देखते हुए उन्होंने अध्यापक पद से इस्तीफा दे दिया था बाद में सक्रिय रूप से राजनीतिक सफर की शुरुआत की स्वर्गीय राघवानंद बहुगुणा रुद्रप्रयाग के नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर भी रहे पांच बार निर्विरोध ग्राम प्रधान रहे गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना करने में आप की अहम भूमिका रही स्वर्गीय हेमंती नंदन बहुगुणा के करीबी रहे एवं स्वर्गीय हेमंती नंदन बहुगुणा अपना अनुज मानते थे।

शोक व्यक्त किया

इनके निधन पर लोक कलाकार महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल ने गहरा दुख व्यक्त किया है अपनी शोक संवेदना प्रकट की है शोक संवेदना प्रकट करने वालों में दयानंद कठैत, गोपाल रावत, नवीन बिष्ट, रेखा चम्याल, हरीश सिजवाली शंकर गोस्वामी आदि ने शोक व्यक्त किया है ।