सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को अब जल्द अपना प्रशासनिक भवन मिल जाएगा। नये भवन के निर्माण के लिये विवि को पहली किस्त के रूप में पांच करोड़ रुपये मिल गए हैं। धनराशि उपलब्ध होने से अब जल्द भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
करीब तीन साल पूर्व अल्मोड़ा में एसएसजे विवि की स्थापना की गई थी
दरअसल, करीब तीन साल पूर्व अल्मोड़ा में एसएसजे विवि की स्थापना की गई थी। इससे पूर्व विवि कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसर के रूप में था। तब से विवि का प्रशासनिक भवन गेस्ट हाउस में चल रहा है। नये विवि के अस्तित्व में आने के बाद ही यहां प्रशासनिक भवन को लेकर कवायद चल रही थी। नये प्रशासनिक भवन को लेकर विवि की ओर से लोअर मालरोड स्थित भूमि भी पूर्व में चिन्हित कर ली गई थी। इधर, अब शासन से भवन की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर विवि को पांच करोड़ की पहली किस्त अवमुक्त हो गई है। जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण कर विवि के प्रशासनिक भवन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
पहली किस्त के रूप में पांच करोड़ की धनराशि अवमुक्त
प्रो. जगत सिंह बिष्ट, कुलपति एसएसजे विवि अल्मोड़ा ने बताया कि विवि के नये प्रशासनिक भवन के निर्माण को पहली किस्त के रूप में पांच करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो गई है। जल्द अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।