Site icon Khabribox

हल्द्वानी: नशे में धुत होकर युवकों ने की महिला ठेला संचालक से अवैध वसूली, विरोध करने पर गाली गलौज कर फेंका सामान, आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी से जुड़ी खबर है।यहां एसटीएच के पास ठेली लगाने वाली महिला से कुछ युवकों ने अवैध वसूली की। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ गाली गलौज की और ठेली का सामान फेंक दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

एक कार से नशे में धुत सात-आठ युवकों ने पहुंचकर तोड़ फोड़ की

सीएमटी कॉलोनी में रहने वाली कमला पांडे का कहना है कि वह एसटीएच के पास चाय-पानी का ठेला चलाती है। बुधवार रात एक कार से नशे में धुत सात-आठ युवक वहां पहुंच गए। उनमें से दो युवकों ने उनसे पैसे देने को कहा। मना करने पर दोनों गाली गलौज करने लगे। इस पर उनके अन्य साथियों ने ठेली का सामान फेंककर तोड़फोड़ शुरू कर दी ।

दो नामजद सहित कुल आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

महिला ने पुलिस से आरोपी राजू डसीला, धवल पाठक सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दो नामजद सहित कुल आठ लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

Exit mobile version