Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां सड़क हादसे में पीएचडी की शोध छात्रा की मौत, चालक फरार

यहां दर्दनाक सड़क हादसे में पीएचडी की शोध छात्रा की मृत्यु हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया ।

बस ने मारी टक्कर, छात्रा की मौत

श्रीनगर से दुखद खबर सामने आई है। कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के मलेथा स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें शोध छात्रा नंदिनी कोटियाल पुत्री पंडित शैलेन्द्र शास्त्रीजी,निवासी देवप्रयाग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि  छात्रा देवप्रयाग से अपनी स्कूटी पर सवार होकर श्रीनगर जा रही थी, तभी देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रही एक बस ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर नंदिनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।फिलहाल बस चालक हादसे के बाद से फरार चल रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

नंदिनी गढवाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से पीएचडी कर रही थी। छात्रा की मौत के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version